रामगढ़। शहर में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिला में बड़े पैमाने पर जारी कबाड़ी का धंधा करने वाले लोगों के द्वारा चोरी कराई जाने का आरोप लगते रहा है। चोर लोगों के घरों और दुकानों में तो चोरी कर ही रहे हैं अब भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्श रहे हैं।
फिर एक बार शहर के पारसोतिया में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चोरी की घटना घटी है। प्राचीन सर्वजनिक शिव मंदिर पारसोतिया मंदिर के अंदर में रखा लोहे के दान पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों ने दान पेटी के ताला को तोड़कर पैसे निकाल कर दान पेटी को छोड़ दिया है। मंदिर कमेटी के संरक्षक उमेश कुशवाहा, दयालु महतो, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ने इस चोरी को देखते हुए पुलिस प्रशासन को निगरानी करने के लिए अपील किया है। समाजसेवी एवं मंदिर कमेटी के संरक्षक उमेश कुशवाहा ने कहा कि कबाड़ी के धंधा करने वाले लोग रात भर घूमते हैं।साथ ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग किया है।
चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर दान दिए रुपए पैसे को निकाल लिया है।मंदिर में सभी सामानों को बिखेर दिया है।