बड़कागांव संवाददाता
हजारीबाग जिला खनन विभाग के खान निरीक्षक सुनील कुमार ने अवैध उत्खनन को लेकर बड़कागांव में औचक छापेमारी की। इस दौरान निरीक्षक ने हजारीबाग एनटीपीसी साइट कार्यालय के समीप से चिप्स लादा एक हाईवा एवं बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त किया है। करवाई के लिए जप्त किए गए तीनों वाहनों को बड़कागांव थाना ले लाया गया है। खान इंस्पेक्टर ने बताया कि बड़कागांव क्षेत्र से बालू एवं पत्थर चिप्स की वाहनों से ओवरलोडिंग संचालन की सूचना लगातार आ रही है जिसे लेकर कार्रवाई की गई है। निरंतर आगे भी करवाई जारी रहेगी।