Breaking News

जिला खान निरीक्षक ने चिप्स लदा एक हाईवा एवं दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

बड़कागांव संवाददाता

हजारीबाग जिला खनन विभाग के खान निरीक्षक सुनील कुमार ने अवैध उत्खनन को लेकर बड़कागांव में औचक छापेमारी की। इस दौरान निरीक्षक ने हजारीबाग एनटीपीसी साइट कार्यालय के समीप से चिप्स लादा एक हाईवा एवं बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त किया है। करवाई के लिए जप्त किए गए तीनों वाहनों को बड़कागांव थाना ले लाया गया है। खान इंस्पेक्टर ने बताया कि बड़कागांव क्षेत्र से बालू एवं पत्थर चिप्स की वाहनों से ओवरलोडिंग संचालन की सूचना लगातार आ रही है जिसे लेकर कार्रवाई की गई है। निरंतर आगे भी करवाई जारी रहेगी।

Check Also

संजय पाहन के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू

🔊 Listen to this रांचीl सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम …