Breaking News

डाड़ी भाग-दो स जिप सदस्य उम्मीदवार नमिता कुमारी के चुनाव में उतरने से महिलाओं में उत्साह

संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी भाग दो से बतौर जिला पार्षद उम्मीदवार नमिता कुमारी के मैदान में उतरने से तमाम प्रखंड और पंचायत क्षेत्र की महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही हैं. प्रत्याशी के बिना बोले हीं स्वतः महिलाएं एकजुटता दिखलाते हुए उनके कदम से कदम मिला रहीं हैं. उनसे कहीं बढ़चढ़कर घर घर घूमकर नमिता कुमारी का परचा बांटते हुए चूड़ियां छाप पर वोट करने की बात कह रही हैं. नमिता कुमारी का मानना है कि उनके समर्थन में महिला-पुरुष का एक दल अलग से प्रचार प्रसार में जी जान से लगे हुए हैं. नमिता कुमारी का कहना है कि उन्हें तमाम वर्गों का अपर स्नेह मिल रहा है. जनता उन्हें सिर्फ एकबार मौका देती है तो जिप सदस्य नमिता कुमारी की नहीं बल्कि आम जनता को यह जीत सपर्पित होगी. उनके जनसंपर्क अभियान में महिलेन डोर टू डोर जाकर नमिता कुमारी के पक्ष में चूड़ी छाप पर ही मोहर लगाने की बात कहि जा रही है. इस जनसंपर्क अभियान में दर्जनों महिलाएं साथ में घूम रही हैं.