Breaking News

हेसालौंग में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने चलाया संयुक्त जनसंपर्क अभियान

संवाददाता
गिद्दी: हेसालौंग पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी,पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मेनका देवी, वार्ड नंबर 3 के मनीष यादव तथा वार्ड नंबर 4 की पम्मी देवी के पक्ष में संयुक्त रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसकी शुरुआत कामरेड जयंत गांगुली के मुर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया. गांव के सभी टोला मुहल्ले में डोर टु डोर सम्पर्क कर अपनी जीत के लिए वोट मांगे. जन संपर्क अभियान यादव टोला,हरिजन टोला,साहु टोला, राणा टोला, रजवार टोला का भ्रमण करते हुए हरिजन टोला के मुख्य चौक पीपल पेड़ के पास आम सभा किया गया. सभा को मासस नेता उमेश राम और माले नेता कोलेशवर रजवार ने किया. जबकि अभियान में सुदर्शन मंडल, राजदीप प्रसाद, राजेंद्र गोप, अमृत राणा, गोविंद राम,रामप्रवेश गोप, कौलेशवर रजवार,बाबुन गोप, मदन राम, बिनोद कुमार, बोमन राणा,माले जिला सचिव पचु राणा सहित बड़ी संख्या में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के समर्थकों ने भाग लिया. अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी वार्डों में प्रचार टीम बनाकर जोरदार प्रचार करने की घोषणा की गई.

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …