संवाददाता
गिद्दी: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए डाड़ी भाग-एक के जिला पार्षद उम्मीदवार सर्वेश कुमार सिंह द्वारा हेसालौंग, बलसगरा, करमाली टोला, हुवाग, कनौदा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. सर्वेश सिंह द्वारा घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की गयी.
इस दौरान सर्वेश सिंह के साथ सुदर्शन प्रसाद, जय प्रकाश साहु, उमा शंकर साहु, विजेन्द्र प्रसाद, उमेश राम, महेन्द्र प्रसाद, रामप्रवेश गोप, त्रिवेणी प्रसाद, नंदकिशोर साहु, किशोर साहु, कृपा शंकर साहु, शिवनंदन गोप, मगदीश मांझी, बालके मांझी,बालु मांझी, दिनेश करमाली, धीरज प्रजापति आदि मौजुद थे।