मेदिनीनगर: सतबरवा थाना क्षेत्र के रजडेरवा गांव में एन एच् 39 पर बीती रात्रि को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुलिस जवान लक्ष्मण कुमार पासवान 32 की मौत घटनास्थल पर हो गई। सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि लक्ष्मण कुमार बरवाडीह थाना में कार्यरत थे।वे पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर मेदिनीनगर से अपने घर मनिका जा रहे थे। इसी क्रम में रज्डेरवा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।शव को एम राय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को दे दिया।
Check Also
संजय पाहन के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू
🔊 Listen to this रांचीl सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम …