Breaking News

घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, हत्या

मेदिनीनगर: हैदरनगर थाना छेत्र में एक लड़की का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।लड़की के परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गए थे।17 वर्षीय नाबालिग और उसकी एक छोटी बहन घर में थी।इन लोगों को अकेला देखकर एक युवक घर में घुस गया। जबकि दो लोग बाहर निगरानी कर रहे थे।लेकिन जब काफी देर तक युवक घर से बाहर नहीं निकला तो बाहर निगरानी कर रहे युवकों ने शोर मचा कर लोगों को इक्ट्ठा कर लिया।लोगों को घर के बाहर जमा होते देख युवक वहां से फरार हो गया।इसके बाद जब ग्रामीण घर के अंदर गए तो देखा की लड़की मृत पड़ी हुई है।जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया।जानकारी मिलते के साथ ही हैदरनगर पुलिस पहुंची।और मामले की छानबीन में जुट गई।
मृतक के पिता ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज करवाया है।थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …