छतरपुर प्रखंड में छाया मातम
बारात खाटीन गांव से नवीनगर थाना क्षेत्र में गई थी
मेदिनीनगर: झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र नवीनगर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में घटित सड़क दुर्घटना में पाँच बारातियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक बराती गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज बनारस अस्पताल में चल रहा है। ज्ञात हो कि छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाटीन निवासी भगवान साव के पुत्र का बारात नबीनगर थाना के अकौनी गांव में गया था। जो रविवार को शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी बाराती लौट रहे थे। इसी बीच एक कार में छ: लोग सवार थे। जैसे ही अल्टो कार अकोनी गांव के नाहर पुल के पास पहुंची की कार अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में गिर गया।जिसमें सवार पाँच बारातियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में पाँच लोगों की मौत हो जाने के कारण चार गांव में मातमी माहौल छाया हुआ है। वही जिस घर में शादी था। उस घर में भी माहौल फीका पड़ गया है।मौत की घटना सुनकर प्रखंड वासी मर्महत हैं।मृतकों में ग्राम खातीन निवासी सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, ग्राम खजुरी निवासी चंद्रदीप राम के पुत्र अभय कुमार, ग्राम सड़मा निवासी उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार, एवं प्रदीप प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार, संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार दोनों छतरपुर थाना क्षेत्र के सरईडी मोड़ स्थित लक्ष्मी नगर निवासी हैं। वही ग्राम खातीन निवासी भोला व्यास के पुत्र गुंजन कुमार गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज बनारस में चल रहा है।
इधर सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही नवीनगर थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल से सभी पांच शवों को कब्जे में लेकर बिहार के औरंगाबाद अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी पाँच शव को उनके- उनके परिजनों को सौंप दिया। इधर जैसे ही शव छतरपुर पहुंचा। लोगों में कोहराम मच गया। तथा शव को एक नजर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार हादसा कैसे हुआ या किसी को कुछ भी पता नहीं है। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को अहले सुबह बारात अकौनी गांव से लौट रही थी।और नाहर के पुल से टकराकर कार नीचे पलट गई। जिसमें पाँच लोगों की मौत हो गई ।ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से शव को कार से निकाला गया।