एयरकंडीशनर छाप पर की वोट देने की अपील
भुरकुंडा : जिला परिषद भाग संख्या- 7 पतरातू से जिप उम्मीदवार रीता देवी ने रविवार को पटेलनगर पंचायत में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता होगी। जनता के स्नेह और आशीर्वाद से सभी जनसमस्याओं को दूर किया जाएगा और योजनाओं का पूरा लाभ क्षेत्र के हरेक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। बताते चले कि रीता देवी पूर्व प्रखंड प्रमुख भी हैंं। जनसंपर्क अभियान में तिलासो देवी, दिव्य गंजू, स्वेता तिर्की, दिव्य कुमारी, सरिता देवी, मुन्नू तिवारी, शशि करमाली, श्रीनाथ करमाली, अर्जुन करमाली, विकास राम, सुभम दुबे, रितेश यादव, दारा सिंह, सोनू राम, मंगल कुमार, रोहित पांडेय, राहुल ठाकुर, कमलेश यादव, संदीप त्रिपाठी, चिट्टू सिंह, मदन मुंडा, बालेश्वर करमाली, अमित राम, अंकित कुमार यादव, नीतीश यादव, सुधीर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।