Breaking News

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के तहत पीठासीन पदाधिकारियों के डायरी की हुई स्क्रुटनी

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के तहत शनिवार को रामगढ़, दुलमी एवं गोला प्रखंड में मतदान संपन्न हुआ। इसी क्रम में रविवार को रामगढ़ जिले के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री जय किशोर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य दुलमी, रामगढ़ एवं चितरपुर सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य संबंधित क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों, प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी की स्क्रूटनी का कार्य किया गया।