हरिहरगंज में सबसे ज्यादा70 प्रतिशत मतदान किया गया
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के छ:प्रखंड में14 मई को शांति पूर्ण मतदान कराया गया।इसमें कुल 65.43प्रतिशत मतदान किया गया।हरिहरगंज में सबसे ज्यादा मतदान70प्रतिशत हुआ। सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ किया गया।जो कि तीन बजे तक मतदान कराया गया।और मतपेटियों को ब्रजगिरीह में पूरी सुरक्षा के साथ बन्द कर दिया गया।चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।वे उंटारी रोड के जोगा पंचयात पहुंच कर बूथ संख्या 70, 71 व 72 में चल रहे मतदान कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने मतदान कर्मियों से संबंधित बूथ पर कुल मतदाताओं की जानकारी लिया।उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि एक भी बोगस वोट ना पड़े यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।उन्होंने मतदान कर्मियों को मतदान के समय गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया मतदाताओं से लाइन में लगकर वोटिंग करने के लिए अपील किया।
उन्होंने उंटारीरोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण किया।और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्र पर बिना आई कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया।अगर किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज है लेकिन उस संबंधित मतदाता के पास एपिक कार्ड नहीं है ऐसी स्तिथि में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ उनको वोटिंग कराने का निर्देश दिया।