वृक्ष संरक्षण और रोपण के लिए प्रेरित करना जरूरी- मोहम्मद शहबान
सिरका : हेसला के न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से आठवीं तक के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें कक्षा दो और पांचवी तक के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पृथ्वी और जीवन के लिए वृक्ष पर्यावरण के लिए किस प्रकार महत्वपूर्ण हैं, उसे प्रदर्शित किया। अवसर पर न्यू ऐंजल स्कूल के संस्थापक मोहम्मद शहबान खान ने बताया कि हम लोगों के लिए पेड़ पौधे, वृक्ष को किस प्रकार संरक्षण करना जरूरी हैं। इसे लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया। जिससे बच्चे इसके प्रति जागृत बनें। वर्ग 2 और 5 के बच्चों में आयुष, आसिफ, दानिश, जुनैद, आकांक्षा, आर्यन, स्नेहा ने एक साथ नाटक किया। जबकि भाषण में कक्षा आठ के संध्या कुमारी प्रथम, कक्षा 7 के सागर कुमार द्वितीय, कक्षा 7 के साहिबा परवीन तृतीय स्थान पर रहें। सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर स्कूल संस्थापक मोहम्मद शाहबाज खान, शिक्षक वीरेंद्र, अफरोज, मिली मेडम, सोनी मेडम, शिवानी मेडम, मोनिका मेडम समेत कई छात्रगण उपस्थित थे।