Breaking News

उरीमारी पंचायत में युवाओं ने चुनाव को लेकर की बैठक

उरीमारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही प्रत्याशियों को जीत सुनिश्चित करने को लेकर हेसाबेड़ा उरीमारी पंचायत के युवाओं की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में मुखिया प्रत्याशी कमला देवी और पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी गीता देवी को विजयी बनाने को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर महादेव बेसरा ने कहा कि उरीमारी पंचायत का सर्वांगीण विकास के लिए मुखिया प्रत्याशी कमला देवी हमेशा तत्पर रहती है। इस उम्र में जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं वहीं वह पंचायत के कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय तक जाने से गुरेज नहीं करती हैं। पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी गीता देवी भी पंचायत के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेती रही हैं कोरोना के समय में उन्होंने लोगों के बीच जाकर हर संभव सहयोग किया है, समाज का उन्नति तभी संभव है जब  जुनून उनके अंदर हो। दोनों ही प्रत्याशी इस मामले में कदम से कदम मिलाकर हमेशा साथ चलते रहे हैं। अब हम युवाओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए पंचायत में चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क किया जाए ताकि दोनों ही प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो। बैठक में मुख्य रूप से सीताराम किस्कू, कानू मांझी, जतरू बेसरा, सिगू मांझी, रवि पवरिया, कृष्णा किस्कू, संजीव सोरेन, बिनोद मांझी, राजेन्द्र किस्कू, संदीप बेसरा, अरुण किस्कू, मनु टुडू, राजेश बेसरा, विकास किस्कु, आनंद टुडू, मोहन हेम्ब्रोम, जितेन्द्र मांझी, महावीर हेम्ब्रोम, मनीष हेम्ब्रोम, रबिन्द्र हेम्ब्रोम, मनोज हेम्ब्रोम, सुनील हेम्ब्रोम, राजू किस्कू, विशाल मरांडी, किशन किस्कू, नरेश सोरेन, राजेश पवरिया, विक्की पवरिया, लखन बेसरा, राजन बहादुर, राम बेसरा, राजेश बेसरा, संजीव सोरेन, राजन महतो, अविनाश किस्कु, मोहन हेम्ब्रोम, जीतेश मुर्मू, राजा हेम्ब्रोम, आकाश , अर्जुन पावरिया, चन्दन पावरिया, महावीर हेम्ब्रोम, छोटु सोरेन, महादेव टुडू, सुरेन्द्र हेम्ब्रोम, सुशांत हेम्ब्रोम, दिपक हेम्ब्रोम, राजु किस्कु, रोहित मरांडी, प्रेम बहादुर, छोटू सोरेन, प्रशांत हेम्ब्रोम, जितु मुर्मु, सनोज हेम्ब्रोम, मनोज हेम्ब्रोम, सिकेंद्र हेम्ब्रोम, सुरज बेसरा, देवा हेम्ब्रोम, सुरज हेम्ब्रोम, अजय किस्कू, प्रेम हेम्ब्रोम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।