हजारीबाग : पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सिलेंडर तथा खाद्य सामाग्री के मुल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विषय पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मंहगाई का मुद्दा ही केन्द्र सरकार को सत्ता से बाहर करेगी । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने भारत की आम जनता के साथ छल और विश्वासघात किया है । चुनाव में जनता के वोट हासिल करने के लिए 137 दिनों तक पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, पाईप्ड नैचुरल गैस और सीएनजी के दाम स्थिर रखने के बाद पिछले कुछ ही दिनों के बाद मंहगाई को चरम सिमा पर लाकर आम जनता का बजट ही बिगाड़ कर रख दिया है । पेट्रोल-डीजल के मुल्यों में प्रतिदिन होती मंहगाई और रसोई गैस सिलेंडर पीएनजी एंव सीएनजी के कमरतोड़ मंहगाई ने आम जनता की कमर ही तोड़ डाली है । इस भीषण मंहगाई ने यह साबित कर दिया है कि केन्द्र सरकार जनता को लुटो और अपना खजाना भरो की नीति पर काम कर रही है । आने वाले आम चुनाव में केन्द्र सरकार से जनता मंहगाई के मुद्दे पर सवाल करेगी तो इसका जवाब देना केन्द्र सरकार के लिए मुश्किल होगी और इसका खामियाजा केन्द्र सरकार को निश्चित रूप से भुगतना होगा और ये सत्ता से बाहर होंगे ।