रामगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के तहत दुलमी, गोला एवं चितरपुर प्रखंड में चल रहे मतदान कार्यों को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने राजकीय बुनियादी विद्यालय चितरपुर मतदान केंद्र संख्या 49, 50, 52, राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय चितरपुर में मतदान केंद्र संख्या 3, 5, 6, 7, 9, 11, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकनी दुलमी में मतदान केंद्र संख्या 111, नव प्राथमिक विद्यालय कुम्हाइयाटांड में मतदान संख्या 95, अमन बाल विद्या मंदिर होहद में मतदान केंद्र संख्या 112, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगासारी में मतदान केंद्र संख्या 101, 102, 103, संत फ्रांसिस इंटरनेशनल एकेडमी होन्हे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियातू गोला में मतदान केंद्र संख्या 116, 117 एवं 118 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सुश्री मिश्रा ने पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान केंद्र पर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को सही तरीके से भरने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया।
मौके पर सुश्री मिश्रा ने सभी जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।