झारखंड अधिविध परिषद अध्यक्ष को भेजा पत्र
रामगढ़ : झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन केंद्र गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया। साथ ही अध्यक्ष, झारखंड अधिविध परिषद को पत्र के माध्यम में कार्य बहिष्कार से अवगत कराया गया है।
इस संबंध में संबद्ध महाविद्यालय झारखंड के उपाध्यक्ष प्रो.आलोक कुमार ने बताया कि परिषद द्वारा प्रति कॉपी मूल्यांकन दर 10 रुपये और प्रतिदिन 70 कॉपी देखने का निर्देश दिया गया है, जो अनुचित है। आदेश को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया गया है। हमारी मांग है कि प्रति कॉपी मूल्यांकन दर 20 रूपये और प्रतिदिन 30 कॉपी देखने का आदेश जारी किया जाए, अन्यथा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।