Breaking News

पंचायत चुनाव की सारी तैयारियां पूरी, प्रथम चरण के लिए मतदान कर्मी रवाना

मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रसाशन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। सदर अनु मंडल क्षेत्र के मतदान कर्मियों को बैरिया डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया।जबकी हुसैनाबाद एवं छतरपुर प्रखंड के मतदान केन्द्रों के लिए संबंधित अनुमंडल स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया।सेक्टर आॅफिसर एवं पुलिस पदाधिकारियों की कड़ी सुरक्षा में मतपत्र कोषांग से मतपत्रों का डिस्पैच किया गया।जबकि संबंधित अनुमंडल के सामग्री कोषांग से सामग्री का वितरण किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन ने कृषि उत्पाद बाजार समिति बैरिया स्थित डिस्पैच सेंटर पहुंचकर मतदानकर्मियों को रवाना किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया।उन्होंने मतदान कर्मियों केा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग के निदेश का दृढ़ता पूर्वक से पालन करने को कहा।उन्होंने मतपत्र, पेपसील,अमिट स्याही एवं मतपेटिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मतदान संपन्न कराने का निदेश दिया।और मतदान से संबंधित राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए।

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …