जिला प्रशासन द्वारा मतदाता पहचान पत्र की सूची

रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 हेतु मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा द्वारा निम्न दस्तावेजों की सूची पूर्व में ही जारी की गई है।

(i) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्वाचक फोटो पहचान – पत्र ( Epic )

( ii ) निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची ,

( iii ) पासपोर्ट ,

( iv ) ड्राईविंग लाईसेन्स ,

( v ) राज्य / केन्द्र सरकार , सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों , पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान – पत्र ,

( vi ) बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबूक ,

( vii ) आयकर पहचान पत्र ( PAN Card )

( viii ) आधार कार्ड ,

( ix ) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( NPR )

( x ) मनरेगा जॉब कार्ड ,

( xi ) श्रम मंत्रालय की योजनाओं द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा , स्मार्ट कार्ड

( xii ) फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज ।