रांची। झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अवैध तरीके से खनन पट्टा लेने के मामले में आज सुनवाई हुई है । झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच 17 मई को मामले की विशेष रूप से सुनवाई करेगी हाईकोर्ट ने आंशिक सुनवाई में कहा कि इस मामले के साथ ही सैल कंपनी से जुड़ी मामले की भी सुनवाई होगी।शेल कंपनियों के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कहा गया है कि हम लोगों ने अभी झारखंड में कार्रवाई की है। दस्तावेज कोर्ट की के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें।