हजारीबाग: समाज में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर सुख समृद्धि पार्टी ने गहरी चिंता प्रकट किया है।पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता रूपा कुमारी ने झारखंड सरकार से सख्ती की अपील की है। मटवारी मोहल्ला में बेखौफ युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर चिंता और रोष प्रकट करते हुए कहा की इसकी जितनी भी निंदा की जय कम है। आगे उन्होंने दुष्कर्म के आरोपी का फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले की त्वरित सुनवाई की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में दुखद घटनाओं पर लगाम लग सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ हीं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की बात कही। सुख समृद्धि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बंकटेश्वर भवानी ने दुष्कर्म की घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा की इस तरह का घिनौना अपराध समाज, सरकार और प्रशासन सभी के लिए चुनौती का विषय है। वक्त रहते चेतने की जरूरत है नहीं तो यह अप्रिय घटना किसी के साथ घट सकती है। शोक प्रकट करने वालो में महेश कुशवाहा,रंजित प्रसाद, राजकुमार महतो, प्रदीप गोप, संतोष यादव, खुर्शीद आलम,रमेश राम, रीता देवी, अनिता देवी, विमला देवी, बसंती देवी, मंजू देवी सहित अन्य शामिल थे।
Check Also
मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया
🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …