Breaking News

प्रेक्षक ने किया विभिन्न कोषांगों, डिस्पैच सेंटर, मतगणना केंद्र व बज्रगृह का निरीक्षण

मतदान प्रक्रिया के संबंध में दिये दिशा-निर्देश
रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को सामान्य प्रेक्षक जय किशोर प्रसाद ने विभिन्न कोषांगों एवं रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पूर्व सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उन्होंने मतपेटिका वेयरहाउस, मतपत्र एवं पेपर सील कोषांग,  चुनाव कोषांग, सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर कोषांगों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों व प्रभारी पदाधिकारियों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

कोषांगों के निरीक्षण के उपरांत सामान्य प्रेक्षक ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह व मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने अधिकारियों से किए जाने वाले कार्यों एवं इसके लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।