रामगढ़: गैर संचारी रोग National Programme for Prevention and Control of Cancer , Diabetes , Cardiovascular Diseases and Stroke ( NPCDCS ) कार्यक्रम के तहत् बुधवार दिनांक 11.05.2022 को जिला स्तरीय Medical Officer ( MO ) / CHO को एक दिवसीय eSanjeevani Tele Medicine का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय , रामगढ़ के सभागार में 11:00 बजे पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराह्न तक सिविल सर्जन की अध्यक्षता में किया गया।*
*इस दौरान डॉ ० प्रभात कुमार , सिविल सर्जन , रामगढ़ एवं डॉ ० स्वराज जिला कुष्ठ निवारण सह- NCD नोडल पदाधिकारी , रामगढ़ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण झारखण्ड राज्य प्रतिनिधि TRIF एवं Intelchealth झारखण्ड , रॉची के द्वारा दिया गया । इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहें ग्रामीणों का उपचार Tele Medicine के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य केंद्रों से सुविधा प्रदान किया जाना हैं । इसकी पूरी विवरणी Medical Officer ( MO ) / CHO को दिया गया ताकि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें । इस कार्यक्रम में डॉ ० एस ० पी ० सिंह वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी , सिविल सर्जन कार्यालय , रामगढ़ , डी ० एस ० डॉ ० उदय शंकर श्रीवास्तव , डा ० स्वराज जिला कुष्ठ निवारण सह- NCD नोडल पदाधिकारी , रामगढ , डॉ ० पल्लवी कौशल , District Consultant , डी ० पी ० एम ० श्री देवेन्द्र भुषण श्रीवास्तव रामगढ़ , डी ० डी ० एम ० श्रीमति रशमी आनन्द रामगढ़ , सावन कुमार ठाकुर जिला काय – चिकित्सक , रामगढ़ , एवं आमोद कुमार DPA मौजूद हुए ।
=