रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला परिषद कार्यालय में बनाए गए मतपत्र एवं पेपर सील कोषांग सेक्टर दंडाधिकारियों के लिए डिस्पैच का निरीक्षण किया। इस दौरान सुश्री मिश्रा ने वरीय पदाधिकारी मत पत्र एवं पेपर सील कोषांग सह अपर समाहर्ता श्री नेल्सम ऐयोन बागे से प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर 13 मई को सेक्टर दंडाधिकारियों को जिला परिषद कार्यालय से संबंधित क्लस्टर तक रवाना करने हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए पर्याप्त संख्या में स्टॉल लगाकर योजनाबद्ध तरीके से सेक्टर दंडाधिकारियों को आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वही निरीक्षण के दौरान सुश्री मिश्रा ने मतपत्र एवं पेपर सील कोषांग में चल रहे मतपत्रों के विखंडन कार्यों का जायजा लेते हुए तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया।