विद्यार्थी परिषद ने एनपीयू प्रशासन का किया पुतला दहन

मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रामा शंकर पासवान की अध्यक्षता में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के नियमित स्नातक फाइनल ईयर के छात्रों के परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया गया। पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि को लेकर सुधार हेतु कहा गया था। परंतु नीलाम्बर पीताम्बर विस्वबिधायल अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया।इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने पुतला दहन का कार्यक्रम किया।इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय प्रशासन की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। परीक्षा विभाग में काफी अनियमितता है परंतु इसको सुधार करने की कोई भी उचित पहल नहीं की जा रही है। परिषद के द्वारा लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन का शैक्षणिक अराजकता को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है।लेकिन इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।यदि यह अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं तो परिषद जल्द ही बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।जिला संयोजक अभय वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के किसी भी अधिकारी को छात्रों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।यह सिर्फ पैसे का उपभोग कर रहे हैं।इस अवसर पर नगर सह मंत्री नितीश दुबे,अभिषेक कुमार रवि,पंकज कुमार,सुमित कुमार,विकेश कुमार,श्याम कुमार,गोपाल कुमार, चंद्र कुमार, सिकंदर कुमार,स्कन्द कुमार, राहुल तिर्की समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।