Breaking News

नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार, गया जेल

मेदिनीनगर: तहरसी थाना क्षेत्र के ग्राम सुगी में एक नाबालिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवकों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेश राम के पुत्र नंदन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। इस संबंध में तरहसी थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि सात मई को सुग्गी गांव में नाबालिक युवती अकेली घर में सो रही थी।उसी समय गांव के ही तीन चार युवक घर के छत पर सो रही युवती के साथ क्रमशः कर दुष्कर्म किया। इसके बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी दुष्कर्मी भागने में सफल रहे। जब पीड़िता के परिजन घर के पास में ही रात्रि में गेहूं काटने का काम कर रहे थे। जब वह सभी घर में लौटे तो पीड़िता ने आपबीती कहानी बताई। इसके बाद परिजनों ने तरहसी थाना में राकेश कुमार रवि पिता जनेश्वर राम, गोकुल कुमार पिता स्वर्गीय निर्मल राम एवं नंदन राम के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदन को गिरफ्तार करने में सफल रही। शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।