संवाददाता
गिद्दी: प्रखंड संसाधन केंद्र डाड़ी से स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत की गयी. प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक आलोक चतुर्वेदी, प्रखण्ड साधन सेवी अरूण कुमार, म०वि०डाड़ी की शिक्षिका लखीमनी बाला के द्वारा हरी झंडी दिखलाकर स्वच्छता वैन को रवाना किया गया। मौके पर संकुल साधन सेवी सुमित कुमार, रिसोर्स शिक्षक मदन महतो, बसंत कुमार, एम० आई० एस० मुकेश कुमार, कम्पयुटर ऑपरेटर धनेश्वर कुमार महतो एवं दीपक कुमार तथा शिक्षिका अंजूदेवी तथा सुनिता कुमारी मुख्यरूप से उपस्थित थी।प्रखण्ड स्वच्छता वैन डाड़ी प्रखंड के सभी 63 सरकारी विद्यालयों में जायेगी। बताया गया कि स्वच्छता वैन में स्वच्छता टीम रहती है.जिसमें क्रमशः पलम्बर मिस्त्री, सफाईकर्मी तथा वैसे मिस्त्री जो विद्यालय के नल, शौचालय अथवा अन्य मरम्मति संबंधी कार्य को करती है। प्रत्येक दिन यह स्वच्छता वैन कम- से चार विद्यालय में विद्यालय अवधि में जाएगी। उक्त कार्यक्रम स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्वच्छता वैन उ०उ०वि० टोंगी, नव प्रा०वि० बड़का टोंगी, नव प्रा०वि० बरू टोला तथा उ० म० वि० बुण्डु में गई, जहाँ विद्यालय में जाकर एस० एम० सी० के सदस्यों, बालसंसद रसोईया , शिक्षकगण तथा बच्चों को स्वच्छता संबंधी बातों से प्रेरित करने का कार्य किया गया। स्वच्छता वैन संभवत:डाड़ी प्रखण्ड में अपने टारगेट को पूरा कर लेगी।
Check Also
सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत
🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …