Breaking News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने मतदान पदाधिकारियों के डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए चुनाव के पूर्व योजनाबद्ध तरीके से मतदान पदाधिकारियों को क्लस्टर तक रवाना करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए वही उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में लगाए जा रहे स्टॉल के माध्यम से मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराने एवं मतदान के उपरांत सामग्रियां वापस लेने हेतु कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने वाहनों के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहायक अभियंता भवन प्रमंडल सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

पूर्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष सुधीर यादव पिक्कू की माता का निधन

🔊 Listen to this 67 वर्षिय सावित्री देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी …