शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वार्ड बॉय की भारी किल्लत, मरीज हलकान

सीपीएम नेता सीटू ने अधीक्षक को ने लिखा पत्र

कैम्पस के तीनो चापानल भी खराब

हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 11 वार्ड फीमेल आईसीयू वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड, फीमेल मेडिकल वार्डों, गायनी वार्ड, गायनी ओटी चाइल्ड वार्ड एसएनसीयू वार्ड फीमेल सर्जिकल वार्ड, मेल सर्जिकल वार्ड, ऑर्थो फीमेल वार्ड, ऑर्थो मेल वार्ड, ओल्ड आईसीयू, टीवी वार्ड है. इसके अलावा सात ओपीडी मेडिकल वन- टू, फिजियो थेरेपी, त्वचा, बच्चा, ईएनटी, ऑर्थो और दंत ओपीडी के अलावा एक ट्रामा सेंटर और 24 घंटा इमरजेंसी चलता है. तीन ऑपरेशन थिएटर है इतने विभागों को संभालने के लिए अस्पताल में मात्र 6 वार्ड बॉय हैं जो बहुत ही कम है. वार्ड बॉय के अभाव में मरीजों को ओपीडी से उचित स्थानों में लाने ले जाने एवं अन्य कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है और इसका सीधा असर मरीज और मरीज के परिजनों पर हो रहा है. दूरदराज से आने वाले मरीज को यह पता नहीं कि अस्पताल में कौन सा वार्ड कहां है और वह अपने मरीज को लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं.. वार्ड बॉय के रहने से ऐसी परेशानियों से मरीज और उसके परिजन बच सकते हैं वार्ड बॉय के अभाव को देखते हुए सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू ने अधीक्षक, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से तत्काल 50 वार्ड बॉय नियुक्त करने की मांग की है ताकि मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना ना करना पड़े साथ ही अस्पताल कैंपस में 3 चापानल है और इस भीषण गर्मी में तीनो के तीनो चापानल खराब है. जिसके कारण मरीजों के साथ आने वाले परिजनों और ओ पी डी के मरीजों को पीने का पानी के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ता है. इसलिए मरीज के हित में तत्काल तीनों चापानल को ठीक कराने की मांग सीपीएम नेता ने अधीक्षक से की है इस पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त हजारीबाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिया गया है.