Breaking News

सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता

उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार की देर शाम राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। जिसमें 22 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई।

वार्ता के दौरान उरीमारी बी साईडिंग में उड़ रहे धूल-गर्द से बचाव, पतरातू जलापूर्ति को वैकल्पिक बिजली व्यवस्था देने, नकारी और एके कोलियरी में पेयजल उपलब्ध कराने, क्षेत्र में जाम नालियों की सफाई कराने, आरडब्लूएस में विश्रामालय और कैंंटीन बनाने, पाईप को दुरूस्त कराने, श्रमिकों के बकाये 11 दिनों के वेतन अविलंब भुगतान करने, श्रमिको को कैडर स्कीम के तहत प्रमोशन देने, मयूर स्टेडियम भुरकुंडा का कायाकल्प करने, उरीमारी बी साईडिंग में शौचालय बनाने, श्रमिको को भविष्य निधि व पेंशन, में काटी गई राशि की व्यौरा देने आदि मांगे प्रमुख थी। सभी मांगों पर जीएम अमरेश कुमार सिंह ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।

मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, एसएन प्रसाद, विमल बिहारी श्रीवास्तव, रामकिंकर सिंह, नागेश्वर मिस्त्री, तरूण सरकार, इस्तेयाक अहमद, शशिभूषण सिंह, मुन्ना सिंह, संजय राय, अमित, धर्मदेव यादव व प्रबंधन की ओर से जीएम अमरेश सिंह, एसओपी आरआर श्रीवास्तव, कार्मिक प्रबंधक एसपी सहाय, सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे।

Check Also

पूर्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष सुधीर यादव पिक्कू की माता का निधन

🔊 Listen to this 67 वर्षिय सावित्री देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी …