Breaking News

मुर्गा-दारू में बिक जाओगे, तो शिक्षा कहां से पाओगे : सुधीर मंगलेश

रजरप्पा( रामगढ़)जिला के दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि 14 मई को मतदान होना है । पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , सरपंच , एवं वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होगा। कहा कि विकास के लिए हमें बेहतर से बेहतर प्रत्याशियों का चयन कर जिताना है।  वोट के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्रलोभन के साथ साथ बहुत सारे वादे किए जा रहे हैं, लोग लालच का शिकार ना हो और अपना मतदान सोच समझ करें । यदि प्रलोभन में आकर मतदान किया तो हम जागरूक मतदाता नहीं कहलाएंगे हर हाल में मतदान बढ़ चढ़ करे और एक शिक्षित व सामाजिक छवि के जो दिन – रात गरीब असहाय , पीड़ित , दलित और किसानों के प्रति काम करने वाले प्रत्याशी को चुने जो प्रत्याशी जातिवाद , परिवारवाद को छोड़कर जनता के सुख – दुख में साथ हमेशा खड़ा रहे । मतदाता से छोटी सी अपील करते हुए कहा है कि कुछ पैसों में बिक जाओगे तो अच्छे रोड कहां से पाओगे , मुर्गा में बिक जाओगे तो अच्छी शिक्षा कहां से पाओगे