पंचायत-सौंदा डी
भुरकुंडा (रामगढ़) : पंचायत चुनाव में इसबार सौंदा ‘डी’ पंचायत से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पिछले चुनाव में सीट महिला आरक्षित रही। जिसपर पंचायत के पूर्व मुखिया रहे उपेंद्र शर्मा की पत्नी अनिता देवी ने जीत दर्ज की थी। इसबार मुखिया पद सामान्य है और पूर्व मुखिया उपेंद्र शर्मा सहित 10 उम्मीदवार चुनाव में हैं।
• प्रत्याशी और उनको आवंटित चुनाव चिन्ह
मुखिया पद के प्रत्याशी अमित तुरी को ‘सेब’, उपेंद्र शर्मा को ‘गुब्बारा’, उमेश कुमार को बल्लेबाज, भरत साव को बेल्ट, राकेश कुमार को ‘दूरबीन’, राजेश सिंह को ‘आदमी के साथ युक्त नौका’, सुधीर कुमार को ‘ब्रेड टोस्टर’, सुरेश महतो को ‘ब्रुश’, संजय कुमार को ‘कैलकुलेटर’ और संतोष कुमार को ‘शिमला मिर्च’ चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।