Breaking News

कुल छह उम्मीदवारों में एकमात्र महिला प्रत्याशी कुमकुम देवी

पंचायत – सौंदा ‘डी’
भुरकुंडा (रामगढ़ ) :  पिछले पंचायत चुनाव में सौंदा डी पंचायत समिति सदस्य पद महिला आरक्षित रहा। जिसपर कुमकुम देवी ने जीत दर्ज की थी। इसबार पंचायत चुनाव में पंसस पद सामान्य है। पूर्व पंसस कुमकुम देवी इसबार एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं। सौंदा ‘डी’ पंचायत समिति सदस्य के लिए पांच पुरूष उम्मीदवार भी चुनाव में उतरे हैं।
पूर्व पंसस कुमकुम देवी को चुनाव चिन्ह ‘अलमारी’ आवंटित हुआ है। जबकि जितेंद्र कुमार को ‘बेबी वाकर’, ताराकांत सिंह को ‘बल्ला’, रविंद्र पासवान को ‘मोतियों का हार’, विनय कुमार पांडेय को ‘साईकिल पंप’ और सत्येंद्र पांडेय को ‘ब्लैक बोर्ड’ चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। 

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …