Breaking News

पूर्व प्रखंड प्रमुख रीता देवी जिला परिषद भाग संख्या सात से चुनावी मैदान में

जिप संख्या -सात 

भुरकुंडा (रामगढ़) : पंचायत चुनाव के तहत पतरातूू प्रखंड में तृृतीय चरण में चुनाव होना है। चुनावी प्रक्रिया के तहत सोमवार को पतरातू प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख पतरातू  रीता देवी इसबार जिला परिषद भाग संख्या सात से जिप प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। उनके पति समाजसेवी मनोज राम जिप उपाध्यक्ष रामगढ़ रह चुके हैं। रीता देवी को चुनाव चिन्ह एसी (एयरकंडीशनर) आवंटित हुआ है। वहीं जिप संख्या सात से रूबी कुमारी और सुमन अकेला भी उम्मीदवार हैं। इस जिप क्षेत्र के अंतर्गत भुरकुंडा, पटेलनगर, सुंदरनगर, बुधबाजार दोतल्ला, बुधबाजार ईमलीगांछ, बुधबाजार चीप हाउस, बीचा, कुरसे, हरिहरपुर, तालाटांड़, हफुआ पंचायत के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।