Breaking News

इंजीनियर कॉलेज के 3 छात्रों की मौत पर विधायक ने शोक व्यक्त किया

रजरप्पा (रामगढ़)जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर के मुरुबंदा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यनरत बोकारो के अंकित कुमार , गिरिडीह के अभिषेक कुमार और कतरास के रोहन मालाकार की तालाब में डूबने से मौत की खबर पर रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। विधायक महोदया ने कहा कि इस दुखद घटना पर मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि युवकों के परिजनों का नुकसान अपूरणीय है। क्योंकि तीन परिवार का दिया बुझ गया। इस बड़े दुख और दर्द की घड़ी में परिजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं है । मैं भगवान से दिवंगत आत्मा को मोक्ष देने की प्रार्थना करती हूँ। साथ ही ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि उक्त तालाब का गहरीकरण कुछ दिनों पूर्व ही हुआ था। जिसकी वजह से छात्र गहराई का अनुमान नहीं लगा पाए और काल के गाल में समा गए। बहुत जल्द वहां गहराई से संबंधित तथा चेतवानी बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि भविष्य में इस प्रकार की और अप्रिय घटना न घटे।

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …