Breaking News

IPL 2020: मुंबई इंडियंस को झटका, लसिथ मलिंगा ने लिया IPL से हटने का फैसला

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन से एक और बड़े खिलाड़ी ने नाम वापस ले लिया है। फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस से अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इस बार के टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला लिया है। बुधवार को मलिंगा ने जानकारी दी कि वह इस सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैंटिंसन को टीम में शामिल किया गया है।

मलिंगा के टूर्नामेंट के हटने के फैसले का समर्थन किया

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने जेम्स पैटिंसन का स्वागत किया और मलिंगा के टूर्नामेंट के हटने के फैसले का समर्थन किया। जेम्स हमारे लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं और उनके जुड़ने से हमारी तेज गेंदबाजी अटैक को बल मिलेगा। खासकर यूएई के इस सीजन में खेलते हुए यहां जिस तरह की स्थिति होगी उसके लिए फिट हैं।

Check Also

समर्थगुरु कृपा का हो उजियारा,फिर जगमग घर आंगन सारा

🔊 Listen to this निश्चय बदलेगा छद्म परिवेश, समर्थगुरु का है संदेश,सनातन संस्कृति का रक्षण …