पंचायत चुनाव के तहत प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
पतरातू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। प्रखंड के 42 पंचायतों में कुल 249 मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं। मुखिया उम्मीदवारों को सेब, गुब्बारा, बल्लेबाज, बेल्ट, ब्रेड टोस्टर आदि चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।
वहीं पतरातू प्रखंड के 190 वार्ड में 464 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। बताते चलेंं किकुल 430 वार्ड में 222 निर्विरोध बताए जा रहे हैं। वहीं 18 वार्ड रिक्त है। 26 नामांकन स्क्रूटनी में रद्द हुये और 12 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया। इधर चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उम्मीदवारों की काफी भीड़ रही। उम्मीदवार चुनाव चिन्ह पाकर काफी उत्साहित दिखे।