Breaking News

राज्य स्तरीय स्काउट्स एन्ड गाइड एडवेंचर्स टीम को जीएम ने किया सम्मानित 

गिद्दी: क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय अरगड्डा में महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा राज्य स्तरीय स्काउट्स एन्ड गाइड्स एडवेंचर्स टीम के पांच सदस्यों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया. विदित हो कि हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय स्काउट्स एन्ड गाइड्स कैम्प द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पांच सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया था.

सम्मानित करने के उपरांत महाप्रबंधक अजय सिंह ने राज्य स्तरीय स्काउट्स एन्ड गाइड्स कैम्प में सिटीजन फोरम विद्यालय गिद्दी के पांच सदस्यों क्रमशः पिंकी कुमारी, बबली कुमारी, हरप्रीत, मोहन गोस्वामी और अमन सिंह द्वारा क्षेत्र का नाम रौशन करने पर तमाम लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विद्यालय के प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य ने बताया कि कैम्प में एडवेंचर्स टीम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें टारजन जम्प, टायर जम्प, टनल क्रॉसिंग रूप एन्ड माउंटेन कलाई विंग, सायकलिंग, तीरंदाजी, कमांडो ट्रेनिंग, ट्रेकिंग रिवर क्रॉसिंग, रिलीफ वर्क हाएकिंग, वाल क्लाईविंग आदि प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाते हुए सबसे अव्वल साबित हुए.साथ ही मदर्स डे के पूर्व संध्या पर अरुणिमा महिला मंडल की अध्यक्षा सुधा सिंह को बधाई पत्र दिया गया. शिक्षिका सिया गुप्ता ने कहा कि विधानसभा उपलब्धियों और प्राप्त पुरुष्कारों को देखकर गर्व की अनुभूति होती है.