महाभंडारे में श्रद्धालुओं के बीच बंटा प्रसाद
उरीमारी : प्राचीन शिव मंदिर सयाल में चल रहे पांच दिवसीय राम दरबार एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महाभंडारे के साथ रविवार को संपन्न हो गया। वाराणसी से आएं आचार्य अजय हरि शुक्ल की देखरेख में हुआ। वहीं गोरखपुर से आएं कथावाचक हेमंत तिवारी के द्वारा कथावाचन किया गया।
महाप्रसाद वितरण में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ के सफल आयोजन में मुख्य रूप से पम्मी कुमार, वीरेन्द्र पासवान, सतीश सिन्हा, रामविलाश यादव, पिन्टू सिंह, कृष्णा साव,बिनोद कुमार, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, दीपक मेहता, विजय सोनी, प्रदीप मास्टर, गुड्डू यादव, मोनू, सोनू मालाकार, शुभम कुमार, रामकृपाल, अजय कुमार, नीलेश, सन्नी, फुचु, अमित, बबलू ओझा, बंटी, अजीत बिक्रम, सुनील, निशांत, रमेश, पवन पांडेय, बिनोद मिश्रा, मणिलाल प्रजापति, सतेंद्र यादव, अमित सिंह, बिहारी, अंगद, आशीष, पिन्टू राय सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।