अधिवक्ता ज्योति प्रसाद का निधन

रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के वरीय अधिवक्ता ज्योति प्रसाद ठाकुर का आज रात्रि हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।जिनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह निवास मांडू स्थित घाट पर किया गया। जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष बंशीधर गोप अरविंद कुमार गुप्ता आशुतोष कुमार कन्हाई शर्मा मनोहर ठाकुर वीरेंद्र करमाली एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। स्वर्गीय ज्योति प्रसाद एक बहुत ही मिलनसार, मधुरभाषी एवं कानून के जानकार अधिवक्ता थे। जिला अधिवक्ता संघ के लिए यह एक अपूर्णीयक्षति है। अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सोमवार को सुबह अधिवक्ता संघ परिसर में एक शोक सभा के आयोजन किए गया हैं।उसके पश्चात अधिवक्ता साथी अपने आप को न्यायालय कार्य से अलग रखेंगे।