Breaking News

भारत विकास परिषद कमेटी का हुआ विस्तार

भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सानिध्य में तृतीय सामूहिक विवाह की तिथि जल्द से जल्द घोषित होगी

भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सौजन्य से खुलेगा निशुल्क ऑक्सीजन बैंक: अमित साहू

रामगढ़भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के प्रथम कार्यकारिणी की बैठक शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने की। बैठक का संचालन सचिव डॉ आलोक रतन चौधरी ने किया। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा का प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में आगामी जुलाई माह में तृतीय सामूहिक विवाह कराने पर सहमति बनी इसके लिए विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए सदस्यों का नाम आपसी सहमति से तय करने पर विचार किया गया। इसकी जानकारी भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के अध्यक्ष अमित साहू में देते हुए कहा कि जल्द से जल्द भारत विकास परिषद के सानिध्य में तृतीय सामूहिक विवाह की तिथि घोषित की जाएगी। इसके लिए हम सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर रहे हैं। जल्द से जल्द इस तृतीय सामूहिक विवाह को सफल रूप देने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं। शाखा अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सौजन्य से जल्द से जल्द रामगढ़ शहर के अंतर्गत निशुल्क ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत की जाएगी। श्री साहू ने कहा कि निशुल्क ऑक्सीजन सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस ऑक्सीजन बैंक के प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में शाखा के सम्मानित सदस्य निलेश गुप्ता की देखरेख में इसको पूरा किया जाएगा।

शाखा अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि आज जो भी सदस्यों को शाखा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है उनके साथ मिलजुलकर हम लोग आने वाले सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से अमलीजामा पहनाने का कार्य करेंगे। बैठक के अंत में राष्ट्रगान के साथ धन्यवाद ज्ञापन सम्मानित सदस्य आलोक अग्रवाल के द्वारा दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से धीरज सिंह, सचिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, श्रीधर सिंह के अलावा अनेकों गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

 

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …