रामगढ़: गोजु रियु कराटे डू फेडरेशन जापान के द्वारा ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन के तत्वाधान में झारखंड राज्य में विशेष कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडिंग टेस्ट शिविर का आयोजन चेंबर भवन के हॉल बिस्टपुर जमशेदपुर में संपन्न हो गया। शिविर में राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक हे़ंसी एल नागेश्वर राव 8 डान के निर्देश पर रामगढ़ जिला के सिहान नेपाल विश्वकर्मा 7 डान ने ग्रेडिंग टेस्ट लिया।
शिविर में राज्य के जमशेदपुर, चाईबासा, रांची और रामगढ़ के लगभग 100 कराटे कारों ने कलर बेल्ट, ब्लैक बेल्ट ने भाग लिया।