- अधेड़ करम सिंह के हाथों 70 हजार में बिकी बेटी
- माँ,मौसा,चाचा को मिला बेल और करम सिंह गया जेल
ब्रजेश कुमार
खूँटी । जिला स्तरीय पाँच सदस्यीय टीम रोहतक हरियाणा से खूँटी जिले की एक नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू कर खूँटी पहुंची। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में खूँटी जिले की एक नाबालिग बच्ची को उनके ही माँ, चाचा और मौसा ने रोहतक, हरियाणा निवासी 50 बर्षीय करम सिंह को 70000/- (सत्तर हजार रुपये) के एवज में बेच दिया गया था।तथा कथित पति करम सिंह से उनको दो पुत्रियां हुईं। वर्ष 2014 में सुजीता कुमारी किसी तरह अपनी बड़ी बेटी के साथ भागकर खूँटी आ गई। यहांँ आकर उन्होंने अपनी मांँ, मौसा, मौसी और तथाकथित पति करम सिंह के खिलाफ वर्ष 2018 में महिला थाना खूँटी में केस दर्ज कराई।सुजीता की माँ, चाचा, मौसा, एवं तथाकथित पति करम सिंह को जेल हो गई। किसी तरह सुजीता की माँ, मौसा और मौसी anticitipatry bail में रिहा हो गए।
तथाकथित पति करम सिंह अभी भी खूँटी जेल में है
वर्तमान में तथाकथित पति करम सिंह अभी भी खूँटी जेल में है। यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।न्यायालय ने सूजीता की दूसरी बच्ची को पेश करने का आदेश दिया। सूजीता ने भी जिला प्रशासन से अपनी बच्ची को वापस लाने की गुहार लगाई है।उपायुक्त एवं अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला स्तरीय पाँच सदस्यीय टीम को रोहतक, हरियाणा भेजा गया है।
बच्ची की काउंसलिंग की जाएगी
फिलहाल बच्ची को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालगृह खूँटी में रखा गया है। बच्ची की काउंसलिंग की जाएगी। तत्पश्चात् बच्ची को उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस रेस्क्यू अभियान में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान बाल कल्याण समिति के मेंबर बैधनाथ कुमार, संरक्षण पदाधिकारी शमिमुद्दीन अन्सारी, खूँटी थाना से दुलार मनी टुडू, गीता देवी,बाल कल्याण समिति रोहतक,जिला बाल संरक्षण ईकाई रोहतक, नोडल पदाधिकारी, एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन,नई दिल्ली का अहम योगदान रहा।