• तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज थे छात्र
• रजरप्पा क्षेत्र के बड़की पोना की घटना
रजरप्पा (रामगढ़)। रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना में रविवार को तालाब में नहाने के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र बोकारो निवासी अंकित कुमार, गिरीडीह निवासी अभिषेक कुमार और धनबाद निवासी रोहन कुमार बड़की पोना गांव के निकट तालाब में नहाने के लिए गये थे। नहाने के दौरान तीनों पानी में डूब गये।
घटना के बाद तालाब के समीप लोगों की भीड़ जुट गयी। तालाब में खोजबीन कर युवकों को निकाला गया। मामले की सूचना पर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई हैं। घटना से क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं।