Breaking News

डाड़ी भाग एक के जिप पार्षद कपिल महतो ने होन्हेमोढ़ा में किया जनसंपर्क, माँगा वोट

कहा, मौका मिला तो अपने क्षेत्र का तस्वीर बदल दूंगा

संवाददाता
गिद्दी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए डाड़ी भाग एक के लिए बतौर जिला पार्षद उम्मीदवार कपिल महतो द्वारा अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को अपने समर्थकों के साथ होन्हेमोढ़ा पंचायत में जन संपर्क अभियान चलाकर वोट माँगा. जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को एक बार मौका देने की बात कही.श्री महतो ने ग्रामीणों से वादा किया कि अगर एक बार उन्हें मौका देकर देख लें उनके क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल कर रख देंगे. क्षेत्र में विकास का कार्य पिछले पार्षद के कार्यकाल में सिर्फ वादा ही किया गया. उनके द्वारा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी जाएगी.जनसंपर्क अभियान में कपिल महतो के साथ रामचंद्र टुड्डू, भुनेश्वर मौरो, नानकु गंझू, बिमल महतो आदि लोग शामिल थे.