Breaking News

भूमि माफियाओं पर हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने का लगा आरोप

एसपी को दिया आवेदश

रामगढ़रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ निवासी राम चरण महतो ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर भू माफियाओं पर हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर जबरन उसकी पुश्तैनी जमीन को हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में राम चरण महतो ने बताया है कि रामगढ़ के पतरातू मौजा में खाता संख्या 11 प्लॉट नंबर 165, 166 और 167 उसके पुश्तैनी जमीन है। जिस पर उसके और उसके चचेरे भाइयों का दखल कब्जा चला आ रहा है। इन लोगों के द्वारा वर्तमान में इस जमीन पर खेती भी की जाती है। 6 मई को विजय कुमार, राहुल मजूमदार उर्फ गोलू, बंटी और गांधी सिंह 30-40 हथियारबंद लोगों के साथ इस जमीन पर पहुंचे और वहां खेती कर रहे हैं लोगों को मारपीट कर भगा दिया। हथियार के भय से खेतों में काम कर रहे लोग काफी डर गए और बिना किसी विरोध के वहां से भाग खड़े हुए। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं से अपनी जमीन की रक्षा करने की अपील की है। आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और रामगढ़ थाने को भी दी गई है।

Check Also

संजय पाहन के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू

🔊 Listen to this रांचीl सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम …