भूमि माफियाओं पर हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने का लगा आरोप

एसपी को दिया आवेदश

रामगढ़रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ निवासी राम चरण महतो ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर भू माफियाओं पर हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर जबरन उसकी पुश्तैनी जमीन को हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में राम चरण महतो ने बताया है कि रामगढ़ के पतरातू मौजा में खाता संख्या 11 प्लॉट नंबर 165, 166 और 167 उसके पुश्तैनी जमीन है। जिस पर उसके और उसके चचेरे भाइयों का दखल कब्जा चला आ रहा है। इन लोगों के द्वारा वर्तमान में इस जमीन पर खेती भी की जाती है। 6 मई को विजय कुमार, राहुल मजूमदार उर्फ गोलू, बंटी और गांधी सिंह 30-40 हथियारबंद लोगों के साथ इस जमीन पर पहुंचे और वहां खेती कर रहे हैं लोगों को मारपीट कर भगा दिया। हथियार के भय से खेतों में काम कर रहे लोग काफी डर गए और बिना किसी विरोध के वहां से भाग खड़े हुए। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं से अपनी जमीन की रक्षा करने की अपील की है। आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और रामगढ़ थाने को भी दी गई है।