Breaking News

श्री श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अवसर पर जागरण का आयोजन

भगवान हनुमान भक्तों को देते हैं बल, बुद्धि और साहस : अंबा प्रसाद
गिद्दी : बड़काचुंबा के उच्चरिंगा टोला में श्री श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के उपलक्ष्य में बीती रात भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने किया। विधायक ने विधिवत फीता काटकर जागरण की शुरुआत की। इससे पूर्व उनके आगमन पर लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

अंबा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि हनुमान जी की पूजा से जीवन में बल बुद्धि साहस मिलता है और संकट पर विजय प्राप्त होती है, पवन पुत्र वीर हनुमान सभी के दुखों का निवारण करते हैं। जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तीगीत और भजन पेश कर देर रात तक श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।

आयोजन को सफल बनाने मेंं अध्यक्ष नंदलाल महतो, सचिव कालीचरण महतो, कोषाध्यक्ष सुरेश महतो, निरंजन महतो, गणेश महतो, सुदामा कुमार, राजेश कुमार, रामदयाल, शुभम, संदीप कुशवाहा, विनोद महतो, पूर्व मुखिया गणेश महतो सहित कई मौजूद रहे।