Breaking News

परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश रामगढ़ शहर में कल 8 मई को

रामगढ़। परम सौभाग्य का विषय है कि हमारे आराध्य गुरुवर श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ,मुनि श्री अरहर सागर जी महाराज ससंघ रामगढ़ की धरती में कल 8 मई को अपराह्न 3 बजे प्रवेश करने जा रहे हैं । महाराज श्री की आगवानी रांची रोड स्थित जैन मंदिर से अपराह्न 3 बजे शुरू होकर रामगढ़ कैंट जैन मंदिर तक चलेगी ।

इस आयोजन में विभिन्न स्थलों पर हमारे समाज द्वारा कई सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए जा रहे हैं । जो हमारे समाज के सभी वर्ग के हर्ष उल्लास का प्रतीक हैं। संपूर्ण रामगढ़वासी महाराज श्री की अगवानी के लिए अति उत्साहित है। आने वाले कुछ दिनों में उनके सानिध्य को पाकर धर्म लाभ लेने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। पंचकल्याणक महोत्सव के सभी धार्मिक कार्य प्रतिष्ठा चार्य श्री अभय भैया जी के दिशा निर्देशन में संपन्न होगा। समस्त रामगढ़वासी से अनुरोध है महाराज श्री की अगवानी में समय से रांची रोड जैन मंदिर पहुंच कर आगवानी को सुचारू रूप से संपन्न होने में हमें सहयोग प्रदान करे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रमेश सेठी, सचिव विनोद रावका, पंच कल्याण समिति अध्यक्ष ललित चुरूवाल, स्वागत अध्यक्ष मानिक जैन, सचिव राजू पाटनी, कोषअध्यक्ष संजय सेठी, कार्य अध्यक्ष सुनील छाबड़ा, संयोजक राकेश पांड्या सहित अन्य लोग लगे हुए हैं। उपरोक्त जानकारी समाज एवं पंचकल्याणक महोत्सव के मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने दी।