Breaking News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी  सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार के साथ रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।


इस दौरान डीसी एवं एसपी ने मतदान पदाधिकारियों के डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए चुनाव के पूर्व योजनाबद्ध तरीके से मतदान पदाधिकारियों को क्लस्टर तक रवाना करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने पर्याप्त संख्या में स्टाल लगाकर मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्रीया, मतपेटिका उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने वाहनों के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान माधवी मिश्रा एवं प्रभात कुमार ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर गोला, दुलमी एवं चितरपुर प्रखंड के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर पदाधिकारियों,  मतगणना कर्मियों सहित अन्य के आने जाने हेतु सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं करने के संबंध में कई निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।