रामगढ़ के पटेल चौक में फिर हुई दुर्घटना, एक की मौत

रांची का रहनेवाला बताया जा रहा मृतक

रामगढ़शहर का पटेल चौक क्षेत्र इन दिनों दुर्घटनाओं का केंद्र बनता नजर आ रहा है। रोजाना ओभर ब्रिज निर्माणाधीन क्षेत्र में दुर्घटनाएं घट रही हैं। जिससे की जान माल का नुकसान हो रहा है। शुक्रवार की रात 8:00 बजे फिर एक बार पटेल चौक में एक दुर्घटना घटी जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि पटेल चौक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निकट 8:00 बजे एक बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार की कंटेनर ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे कि बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही कंटेनर चालक कंटेनर को सड़क के किनारे खड़ा कर फरार हो गया। इस बात की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव को और बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को भी कब्जे में ले लिया है। समाचार भेजे जाने तक मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है। लेकिन दुर्घटना स्थल पर गए लोगों ने बताया कि युवक रांची का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मृतक युवक का नाम और पता लगाने में जुटी है। पटेल चौक क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है। अब तक यहां दर्जनों दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद ओवरब्रिज निर्माण कराने वाली कंपनी कामचलाऊ सड़क का निर्माण नहीं करा रही है। काम चलाओ सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।जिससे की दुर्घटनाएं घट रही है। रामगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।