रामगढ़। जिला अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 पतरातू के उम्मीदवार कुमार निशांत के द्वारा जिला परिषद संख्या 5 के लिए नामांकन पर्चा खरीदने वाले सभी उम्मीदवारों को दबाव एवं भय दिखाकर नामांकन पर्चा दाखिल नहीं करने देने से संबंधित मामला जो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं सामान्य प्रेक्षक जय किशोर प्रसाद द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया था उस पर संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्रवाई की गई है। जिसके उपरांत झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 66(5) के अंतर्गत प्रावधानों के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रामगढ़ जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 पतरातू के निर्वाचन तथा उसकी प्रक्रिया को प्रत्यादिष्ट कर दिया गया है जिसके उपरांत कालांतर में इस क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन की घोषणा अलग से की जाएगी।